About Us

पं0 राजाराम उमादेवी महिला महाविद्यालय

इस महिला महाविद्यालय की स्थापना एक जुलाई दो हजार आठ (01-07-2016) को हुई। यह महाविद्यालय वर्तमान समय में महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से सम्बद्ध है। आज जब इस महिला महाविद्यालय पर एक दृष्टि डालिए तो सुखद आश्चर्य लगता है कि महान व्यक्तियों के स्वप्न कैसे करोड़ो नेत्रों की ज्योति बन जाते है। यह महिला महाविद्यालय वाराणसी से इलाहाबाद हाइवे मार्ग से दानूपुर गेराई मार्ग पर नथईपुर ग्राम के सुरम्य वातावरण में अवस्थित है यह महाविद्यालय ज्ञानपुर एवं अभोली से भी सड़क मार्ग से जुड़ा होने के कारण छात्राओं को ज्ञानपुर गोपीगंज एवम् अभोली से आवागमन की पर्याप्त सुविधा है।

सम्मानित अभिभावक,

आज के विकासवादी परम्परा में शिक्षा की भूमिका सर्वोपरि है। क्योंकि शिक्षा ही मनुष्य को संस्कारवान बनाती है स्नेह और सहिष्णुता की भावना जागृत करती है। शिक्षा न केवल व्यक्ति के सामाजिक भावना को जागृत करती है अपितु उनकी नैसर्गिक शक्तियों का भी विकास करती है।

सभी शिक्षित हो, शिक्षा सभी को पहुँच में हो इस हेतु सरकारों ने स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत महिला महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को सम्बद्धता देना प्रारम्भ किया। चार वर्ष की अल्प अवधि में ही आप स्वजनों के स्नेह एवं आशीर्वाद से महिला महाविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रस्तावित स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी व समाज शास्त्र विषयों की विश्वविद्यालय द्वारा एन.ओ.सी. प्राप्त है।

प्रबन्धतंत्र का सदैव यह प्रयास रहा है कि महिला महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता बनी रहे। हमारा कर्तव्य संसाधन उपलब्ध कराना है। अर्ह शिक्षकों तथा उपयोगी पुस्तकों के माध्यम से छात्राओं की धमनियों में ज्ञान का रक्त प्रवाहित करना है। इस हेतु महिला महाविद्यालय ने लगभग 15,000 पुस्तकों की एक सुसज्जित पुस्तकालय एवं वाचनालय तया कम्प्यूटर कक्ष छात्रों के अतिरिक्त गतिविधियों के लिए तैयार किया है।

मान्यवर,

आपके हाथ में इस महाविद्यालय की विवरणिका है जिसने महिला महाविद्यालय के अनुशासन तथा प्रवेश हेतु सामान्य नियम दिये गये है। यह आवश्यक है कि नियमावली को विधितः संज्ञान में अवश्य लें। अनुशासन और शैक्षिक गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता रही है और रहेगी। यदि किसी भी छात्रा द्वारा महिला महाविद्यालय के बनाये गये नियमों का अनुपालन नहीं किया गया है तो निश्चित रूप से वह दण्ड का भागी होगा। इसलिए यह आवश्यक है कि आप एक अभिभावक की भूमिका में सामाजिक कल्याण एवं महिला महाविद्यालय की शैक्षिक गरिमा बनाये रखने हेतु अपने पाल्य को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

प्रबन्धक- डॉ. आनन्द मिश्रा
हमारा स्टाफ़
वर्तमान नामांकन
0 +
स्टाफ
0 +
गतिविधियाँ
0 +
सक्रिय पीटीएफए सदस्य
0 +